Wednesday, February 11, 2009

न्यायाधीश को पत्र

अपराधियों का न्यायाधीश को पत्र .... अपराधियों ने न्यायाधीशों की कमी के कारण अदालतों में लंबित फैसलों पर रोष जताया। उन्होंने माँग की कि उन पर वर्षों से लंबित मुकदमों का तुरंत निबटारा करके गवाहों के अभाव में उन्हे दोष मुक्त किया जाए, जिससे वे निर्विघ्न नए अपराध कर सके।

1 comment:

  1. खुशखबरी देकर के तुमने काम अजब कर डाला।
    दोषी छूट जायेंगे सारे, बड़ा गजब कर डाला।।

    ReplyDelete